बिलग्राम: सांडी क्षेत्र से लड़की भगाने के आरोपी तेराखास कनकापुर निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Oct 18, 2025 सांडी थाना क्षेत्र से एक गांव से एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले के आरोपी अनूप उर्फ जब्बर सिंह निवासी तेराखास कनकापुर जनपद फर्रुखाबाद को सांडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस आशय का मुकदमा महिला ने दर्ज कराया था कि आरोपी उसकी पुत्री को भगा ले गया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।