गावां प्रखंड अंतर्गत अंतरो पंचायत के सीजूआई मैदान में वन विभाग के द्वारा खेती जमीन पर ट्रेंच काटने के विरोध में बारह आदिवासी गांव के लोगों की ग्राम सभा आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी व गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार व गावां थानेदार जय प्रकाश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।