बिहारीगंज: आचार संहिता के तहत पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान तेज, वाहन चालकों में हड़कंप
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गई है। एक तरफ जहां शहर में लगे बैनर, पोस्टर तथा होल्डिंग हटाएं जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना कागजात और संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।