आलोट: जीवनगढ़ रोड पर ब्रेजा कार से अवैध शराब (8 पेटी प्लेन, 4 पेटी मसाला) के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Alot, Ratlam | Jan 9, 2026 मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छत्री के पास आम रोड जीवनगढ़ पर घेराबंदी कर गुरुवार ताल की ओर से आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार क्रमांक MP 43 CB 1635 को रोक तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की से 08 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 04 पेटी देशी मसाला शराब बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी रामसिंह निवासी ग्राम बर्डिया राठौर को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय से पीआर प्राप्त कर पूछताछ जारी।