कोटकासिम: गंगापुरी जीएसएस समिति की कार्य प्रणाली से प्रभावित हुए बिहार राज्य के अधिकारी, 48 सदस्यीय टीम ने की विजिट
कोटकासिम के गंगापुरी जीएसएस समिति में बुधवार सुबह 11:00 बजे बिहार राज्य के सहकारिता विभाग के अधिकारियों का दल अध्ययन भ्रमण पर पहुंचा। इस दल में अस्सिटेंट रजिस्टार उप रजिस्ट्रार और इंस्पेक्टर स्तर के कुल 48 अधिकारी शामिल रहे। सभी अधिकारियों का समिति व्यवस्थापक चेतराम यादव और कर्मचारियों ने पारंपरिक स्वागत किया। समिति सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी।