सगे भतीजे मोनू सिंह ने अपने ही चाचा गुलाब सिंह परिहार को गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार साजिश के तहत गुलाब सिंह को खेत की ओर बुलाया गया था। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात की बात सामने आई है।