गौरीगंज: जिले के विभिन्न विद्यालयों में 'No Means No' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं ने दिखाई सजगता
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज अमेठी जिले के विभिन्न विद्यालयों में “No Means No” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं छात्रों को यह संदेश देना था कि “ना” का अर्थ “ना” ही होता है — यह शब्द आत्मसम्मान, मर्यादा और सहमति का प्रतीक है।