तरबगंज: नवाबगंज के गिर्द निवासी युवक का शव सऊदी अरब में उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला, सूचना पर परिवार में मचा कोहराम
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द निवासी युवक कुलदीप निषाद का विदेश सऊदी अरब के रियाद में उसके कमरे में शव लटकता मिला।घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। युवक बीते वर्ष 22 जुलाई को ज सऊदी अरब के रियाद शहर में कार चालक का काम करता था। जिसका शव उसके कमरे में लटकता पाया गया।घटना की सूचना पर मनकापुर विधायक प्रतिनिधि ने परिजनों को ढाढस बंधाया।