तमाड़ 1: भाकपा माओवादी के बंद का तमाड़ में दिखा व्यापक असर
Tamar 1, Ranchi | Oct 15, 2025 भाकपा माओवादी द्वारा बुलाए गए बंद का तमाड़ में व्यापक असर दिखा । इस दौरान सभी दुकानें बंद रही । जबकि प्रखंड मुख्यालय खुले रहे मगर ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं थी। वही रांची टाटा मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा । इस दौरान पुलिस ने दिन भर सड़क पर गश्त लगाई । यह जानकारी आज बुधवार को शाम 6 बजे दी गई।