नववर्ष पर समाजसेवी चितरंजन का भव्य वनभोज समारोह ,समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी कवल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एवं समाजसेवी चितरंजन कुमार यादव ने नववर्ष के अवसर पर छतरपुर प्रखंड स्थित हरियाही डैम में वनभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में उनके समर्थक, मित्रगण एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।