नौहट्टा: सड़क दुर्घटना में नवहट्टा के सीएसपी संचालक, पत्नी और बच्चे की मौत, सुपौल-सहरसा मार्ग पर हुआ हादसा
सुपौल-सहरसा सड़क हादसा : एक परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत...सुपौल जिले के परसरमा गांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं।मृतक परिवार नवहट्टा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान नवहट्टा के सीएसपी संचालक तस्दूक हुसैन के बड़े बेटे इंतेखाब आलम, उनकी पत्नी संजीदा खातून, एवं उनकी छोटी पुत्