इंदौरा: धीमान कल्याण सभा की बैठक इंदौरा में सम्पन्न, पूर्व विधायक रहे विशेष रूप से उपस्थित
Indora, Kangra | Nov 7, 2025 धीमान कल्याण महासभा इंदौरा की बैठक इंदौरा में सम्पन्न हुई. जिसमे पूर्ब विधायक इंदौरा मनोहर धीमान बिशेष तौर पर उपस्थित रहे. बैठक बारे शुक्रवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए महासभा के पदाधिकारियों ने बताया बैठक दोरान महासभा को मजबूत करने पर चर्चा की गईं तो महासभा की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया.