संभल: बबराला पुलिस टीम ने पशु चोरी का खुलासा करते हुए शातिर अपराधियों को असलाह और चोरी किए पशु के साथ पकड़ा, ASP ने बताया
पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा की कुशल निर्देशन में थाना बबराला पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की संयुक्त टीम के सहयोग पशु चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए डकैती की योजना बना रहे शातिर अपराधियों को अवैध असलाह व चोरी किए गए पशु की के साथ किया गिरफ्तार।