धर्मपुर: धर्मपुर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, संधोल में विद्यार्थियों को किया गया सचेत
Dharmpur, Mandi | Oct 14, 2025 धर्मपुर उपमंडल के संधोल में मंगलवार दोपहर 3 बजे नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। धर्मपुर नशा मुक्ति अभियान समिति और हिमाचल ज्ञान विज्ञान एवं साक्षरता समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संधोल आईटीआई और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। राज्य स्रोत डॉ.वीना राठौर ने कहा कि युवा पीढ़ी को सिंथेटिक नशे से बचाना हैं।