अशोक नगर: कलेक्ट्रेट के कांफ्रेंस कक्ष में राजनैतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.एन.सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट के कान्फ्रेंस कक्ष में राजनैतिक दलों की स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगरीय निकाय की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची की 01 प्रति निःशुक्ल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदाय की गई। वहां राजनैतिक दलों के लोग भी मौजूद थे।