कोईलवर: चांदी थाना की छापेमारी में रामडीहल टोला से 1000 लीटर महुआ शराब नष्ट, शराबबंदी के बावजूद धंधा तेज
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब बनाने और बेचने का धंधा थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में चांदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रामडीहल टोला में छापेमारी कर करीब 1000 लीटर अधनिर्मित महुआ और देशी शराब नष्ट किया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने सोमवार सुबह 7:30 व्हाट्सएप ग्रुप से जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।