चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विजयपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक युवक की लाश मिली सिर काटकर अलग जबकि उसके पास ही धर्म पड़ा हुआ मिला खास बात यह है कि कटा हुआ सर एक चबूतरे जैसे ही जगह पर झंडा के नीचे मिला जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है।