राजपुर: रोजी-रोटी कमाने निकला व्यक्ति श्मशान घाट में मिला मृत, पुलिस कर रही मामले की जांच
घर से रोजी-रोटी कमाने निकला था व्यक्ति श्मशान घाट में मिला मृत पुलिस कर रही मामले की जांच खलटका के श्मशान घाट में मिला व्यक्ति का शव जिससे फैली सनसनी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों की तलाश की जिसमें राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरिया रघु पिता रामदास नायक जाति बंजारा का होना पाया गया।