किशनगंज: किशनगंज में मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी, ओपीडी 500 के पार पहुंची
जानकारी रविवार सुबह 10 बजे मिली किशनगंज अस्पताल में मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रदीप नामदेव ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं।