स्पीति: लाहौल में सड़क किनारे ड्रेनेज बनाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग, बर्फीली सड़क से बढ़ा हादसों का खतरा
जनजातीय ज़िला लाहौल में कड़ाके की ठंड का असर अब निचले इलाकों में भी दिखने लगा है। त्रिलोकनाथ और हिंसा के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर पानी जमने से बर्फ की परत बन गई है, जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जमा पानी सर्दी में बर्फ बन जाता है, जिससे यात्रा करना बेहद जोखिम भरा हो गया है।