सरदारपुर: राजगढ़-मोहनखेड़ा रोड पर अंडरब्रिज मार्ग की हालत खराब, पैदल चलना भी मुश्किल, अधिकारियों ने कहा- जल्द होगा काम
राजगढ में नगर व धार जिले की सीमा से जुड़ी सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इस वजह से आम लोग परेशान हैं और उनका पैदल चलना तक दूभर हो चुका है। धूल उड़ने से भी बड़ी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद हालत नहीं सुधर रहे। मोहनखेड़ा तीर्थ गेट के समीप व फोरलेन से मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचने वाले अंडर ब्रिज मार्ग तो बस नाम का रह गया है।