निघासन: छेदुई पतिया गांव में तेज आंधी के कारण गिरी दीवार, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, SDM ने की पुष्टि
मझगई थाना क्षेत्र के अंतर्गत छेदुई पतिया गांव में बीती रात आई तेज आंधी और तूफान ने बड़ा कहर बरपाया है। पतिया फॉर्म में सो रहे रक्षपाल समेत कुल पांच लोग तेज तूफान की चपेट में आ गए, जब अचानक एक कच्ची दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में रक्षपाल और उसकी मासूम पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।