निघासन: मझगई थाना क्षेत्र के छेदूई पतिया गांव में घर के अंदर सो रहे पांच लोगों पर गिरी दीवार, परिवार में मचा हाहाकार
मझगई थाना क्षेत्र के अंतर्गत छेदुई पतिया गांव में बीते मंगलवार की देर रात तेज आंधी और तूफान आया था। आंधी और तूफान के कारण गांव पतिया फॉर्म घर के अंदर सो रहे रक्षण समेत पांच लोगों पर दीवाल भर भरा कर गिर गई थी। आज स्थानीय ग्रामीणों ने दीवाल के नीचे पांच लोगों को दबे हुए देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी है।