निघासन: चखरा गांव में खेत में लगी केले की फसल को अज्ञात अराजक तत्वों ने काटकर किया नष्ट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुबहा गांव निवासी मोहम्मद उमर पुत्र जाबिर अली ने चखरा गांव में खेत में केले की फसल लगाई थी। जहां अज्ञात अराजक तत्वों ने खेत में लगी केले की फसल को काटकर नष्ट कर दिया है। पीड़ित ने निघासन कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।