कैराना: शामली जिले के कांधला क्षेत्र में मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस हुआ ढेर
Kairana, Shamli | Oct 18, 2025 शामली एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कांधला की भभीसा चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फिर पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश नफीस गोली लगने से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।