कुमारखंड थाना पुलिस ने 317 लोगो को आगामी 13 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को समाप्त करने के लिए 13 दिसंबर को को सुबह दस बजे मधेपुरा न्यायालय में पहुंच कर वादी और प्रतिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम में दोनों पक्ष अपने मामले को सुलह के आधार पर निष्पादन करा सकते है।