टीकमगढ़: टीकमगढ़ जनसुनवाई: विकलांग ने शिकायत की, कहा- गरीब हूँ इसलिए तरमीन नहीं हो रही, पटवारी ने फाइल रोकी
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आज शिकायतकर्ता ने शिकायत की है। कि वह गरीब है और विकलांग है उसके पास और कोई साधन नहीं है। उसकी जमीन की तरमीन नहीं किया जा रहा है। पटवारी पेंडिंग में फाइल को डाले हुए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं निकला है। वह दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।