लखनौर: लौफा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को देसी कट्टे के साथ पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, एफआईआर दर्ज
लखनौर थाने के लौफा वार्ड 9 में देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया। धराया युवक लौफ़ा गांव का ही 28 वर्षीय प्रकाश झा उर्फ कारी बताया गया है। युवक शुक्रवार की देर रात लौफा में योगेन्द्र झा के आंगन में प्रवेश कर घर के गेट में धक्का देने लगा।