बोरियो: बोरियो क्षेत्रीय उपनिदेशक ने सीएससी का निरीक्षण किया, कई आवश्यक निर्देश दिए
बोरिया सीएससी का क्षेत्र उप निदेशक डॉक्टर चंद्र किशोर शाही ने शुक्रबार 12 बजे साहिबगंज से दुमका जाने के क्रम में ओचक निरीक्षण किया। उन्होने ओपीडी सेवा, दवा केंद्र पर डिलेवरी वार्ड,लैब का अवलोकन किया ।इस दौरान डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी जांच की सीएससी प्रभारी डॉक्टर पंकज कुमार कोके आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर डा० सुदामा,बीपीएम विष्णु कुमार