कापसहेड़ा: छावला: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 12,472 अवैध शराब की बोतलें बरामद
छावला थाना की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो शातिर इंटरस्टेट शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम निवास, और काफ़ी सिद्दीक़ी के रूप में हुई है, ये दोनों राजीव नगर, यूपी और किरारी, दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 250 कार्टन में भरी हुई 12,472 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की।