लखनौर: लखनौर पुलिस ने मैबी गांव से गुम हुए दो बालकों को झंझारपुर आरएस के नवटोल से बरामद कर परिजनों को सौंपा
लखनौर थाना के मैबी पंचायत के वार्ड 9 से गुम हुए दो बालक को झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के नवटोल से सोमवार सुबह को बरामद कर लिया गया। परिजनों ने कहा कि अशोक कुमार कामत का पुत्र आदित्य कुमार कामत और छात्र बिहारी कामत का पुत्र राजकुमार कामत दोनों रविवार दोपहर को ही घर से गायब हो गया