डुमरी: करमदोन व नवाडीह परिसर में जनता इंटर कॉलेज का उद्घाटन
Dumri, Gumla | Oct 5, 2025 डुमरी प्रखंड के करमदोन गांव व जनता उच्च विद्यालय नवाडीह परिसर में जनता इंटर कॉलेज का उद्घाटन रविवार को बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व फादर अजीत कुमार खेस,प्रोविंशियल सुपीरियर रांची जेसुइट सोसाइटी (सेंट जेवियर चेयरमैन), उनके सहयोगी फादर पिंगल कुजूर और फादर ब्यातुस किंडो के द्वारा विशेष मिस्सा पूजा सम्पन्न कराई गई।