पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया में हाथ में झाड़ू लेकर रिक्शा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, बने चर्चा का विषय
पूर्णिया में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन सदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य लाल शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे अनोखे अंदाज में हाथ में झाडू लेकर रिक्शा पर सवार होकर नॉमिनेशन करने पहुंचे। समाहरणालय स्थित अनुमंडलीय कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ दर्जनों समर्थक र्मौजूद रहे।