बालाघाट: नैनपुर रोड पर बालाघाट मंडी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, अवैध मक्का परिवहन पर ₹41 हजार से अधिक का शुल्क वसूला
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में कृषि उपज के अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 09 नवंबर की रात 11 बजे बालाघाट मंडी के उड़नदस्ता दल ने नैनपुर रोड पर ट्रक क्रमांक CG-04 LS-1529 को पकड़कर मक्का के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया। वाहन में बिना मंडी शुल्क चुकाए और बिना ई-अनुज्ञा पत्र के 309 क्विंटल मक्का लाया जा रहा था।