बाह: जेबकतरों ने मालियाखेड़ा के पूर्व सैनिक की जेब से उड़ाए ₹40,000
बाह के क्षेत्र के गांव मलियाखेड़ा निवासी पूर्व सैनिक नारायण सिंह के साथ गुरुवार को बाह बाजार में जेबकतरी की वारदात हो गई। नारायण सिंह ने स्टेट बैंक शाखा बाह से चालीस हजार रुपये निकाले थे। उन्होंने रुपये अपनी कमीज की ऊपरी जेब में रखे और बैंक से निकलकर एटीएम के सामने खड़े कचौरा घाट जाने वाले टैपों की ओर बढ़े। पूर्व सैनिक ने बताया कि टैपों में बैठने के कुछ ही म