झज्जर: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे टोल पर बड़ा घोटाला, लोगों की जेब से हर रोज हो रहा लाखों का सफाया
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस वे पर इन दिनों सफर करना काफी महंगा हो गया है। दरअसल केएमपी पर प्रति किलोमीटर सफर करने के हिसाब से टोल देना होता है। इसके लिए टोल के इंट्री प्वांईट पर पर लगा स्कैनर या रीडर गाड़ी को स्कैन करता है और जिस टोल से गाड़ी एग्जिट करती है उस दूरी का टोल भुगतान एग्जिट प्वाईंट पर वूसला जाता है। लेकिन ये पूरी व्यवस्था अब खराब हो गई