ग़ाज़ियाबाद: वेव सिटी में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान #gbntoday #ghaziabadnews
ग़ाज़ियाबाद: वेव सिटी थाना क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की सख़्ती, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान, दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण शनिवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर लालकुआं इलाके में सड़कों पर खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। कई वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया। वेव सिटी एसीपी प्रियाश्री पाल ने चेतावनी दी कि अगली बार नियम तोड़ने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। #Ghaziabad #WaveCity #lalkuan #EncroachmentDrive #TrafficRules #NoParkingZone #PoliceAction #UrbanManagement #PriyashriPal #UPPolice