नवाबगंज: बाराबंकी में धनतेरस पर देर रात तक सजे बाजार, पुलिस रही मुस्तैद, सोने-चांदी की दुकानों पर कम भीड़ दिखी
बाराबंकी शहर में धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक बाजार सजे रहे और ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा।धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण कई लोगों ने रात 12 बजे के बाद खरीदारी की।शनिवार को स्टील या लोहे के बर्तन खरीदना अशुभ माना जाता है, इसलिए लोगों ने तांबे और पीतल के बर्तनों को प्राथमिकता दी।