गौंची: फरीदाबाद सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में मामूली बात पर पड़ोसी ने पड़ोसी पर फावड़े से किया हमला
फरीदाबाद सेक्टर 23 में पड़ोसी ने अपने पड़ोसी पर मामूली कहा सुनी को लेकर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया आपको पता थी घर के बाहर बाइक नाल खड़ी करने को लेकर यह है बात शुरू हुई जहां पर बाइक न हटने को लेकर बात झगड़े में बदल गई और पड़ोसी ने अपनी पड़ोसी शीशपाल पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया