राजपुर: फल विक्रेता ने गंदे पानी से फल धोकर लोगों के जीवन से किया खिलवाड़, वीडियो वायरल
"राजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर...! एक फल विक्रेता ने लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर दिया। गंदे नदी के पानी से फलों को धोकर बेचने की शर्मनाक हरकत सामने आई है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।" "राजपुर थाना क्षेत्र का ये मामला गुरुवार का है। आरोपी का नाम इकबाल खान पिता सिराज खान (उम्र 52 वर्ष, निवासी खरगोन) बताया जा रहा।