कटनी नगर: ढीमरखेड़ा क्षेत्र: 8 साल से तालाब पर कब्जे की शिकायत कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर रहा वृद्ध
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत खिरवा पौड़ी में शासकीय तालाब पर गांव के दबंगो द्वारा कब्जा किया गया है यह लगानी भूमि है जिसकी शिकायत वृद्ध तुलसीराम पटेल द्वारा लगातार की जा रही लेकिन अभी तक सिर्फ उसे आश्वासन ही मिला।वृद्ध चलने फिरने में भी असमर्थ है इसके बावजूद लगातार शिकायत कर रहा है।आज गुरुवार दोपहर 12:50 मिनट पर वृद्ध ने कलेक्ट्रेट पहुँच गुहार लगाई है।