मथुरा: वृन्दावन में सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर 2 मजदूरों की मौत, परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाकर दी तहरीर
वृंदावन में श्याम कुटी के पास रजवाड़ा फार्म हाउस से लगी गली में सीवर खुदाई के दौरान शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे अचानक मिट्टी की ढाह खिसकने से दो लोग दब गए। किसी तरह बाहर निकलाकर सौ सय्या अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक फिरोजाबाद निवासी नोरंगी और विजय बताए हैं। शनिवार सुबह नोरंगी के परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है।