सुमेरपुर: दीपावली पर सुमेरपुर शहर में अवैध पटाखों की बिक्री करते हुए पाए जाने पर प्रशासन के साथ व्यापारी भी करवाएंगे कार्रवाई
Sumerpur, Pali | Oct 15, 2025 सुमेरपुर पटाखा व्यापार संघ व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक नगर पालिका सभा भवन में बुधवार करीब 3:बजेसंपन्न हुई SDM कालूराम कुम्हार ने जानकारी देते हुए बताएं कि उपखंड क्षेत्र से करीब 103 पटाखा दुकानों के लाइसेंस के आवेदन प्राप्त हुए थे जिस पर 93 लाइसेंस जारी किए गए जिसमें 51 सुमेरपुर शहर में जारी किए हैं वहीं सभी व्यापारियों को सुरक्षा नियमों की पालना करनी होगी