पकड़ी दयाल: मधुबन विधानसभा से राजद नेता डॉ. मदन प्रसाद साह का टिकट कटने की खबर सुन एक युवक समर्थक की हार्ट अटैक से मौत
मधुबन विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का ऐसा दौर आया कि राजद नेता मदन साह का टिकट कट जाने की खबर से एक युवक समर्थक की अचानक हार्ड अटैक से मौत हो गई। पकड़ीदयाल निवासी नंदकिशोर केसरी के 28 वर्षीय पुत्र सतीश केसरी को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उनके नेता का टिकट कट गया है, उनके सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।