तामिया: देलाखारी में गरबा इंडिया की तैयारियां शुरू, बच्चों का सबसे बड़ा टैलेंट ग्रुप बना, नवरात्रि पर होंगे सम्मानित
आज दिन शुक्रवार 19 सितंबर 5:00 तामिया और देलाखारी मे सुरु हो चुकी है गरबा डांडिया की तैयारियां जहा स्टार ग्रुप में हर साल बच्चो की तादात बढ़ती जा रही है यह ग्रुप पिछले 7 वर्षों से लगातार बच्चों को हर क्षेत्र मे प्रोत्साहित कर रहा है नवरात्रि के अवसर पर नागपुर में ग्रुप के बच्चे सम्मानित होंगे।