सैदपुर: लंबे अरसे बाद जिले में आ रहे सपा मुखिया, अखिलेश यादव रामपुर मांझा व यूसुफपुर आएंगे, देखें मिनट2मिनट प्रोटोकॉल
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लंबे अरसे के बाद एक बार फिर ग़ाज़ीपुर जिले में आ रहे हैं। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 स्थानों पर आगामी 30 अक्टूबर को उनका उड़नखटोला उतरेगा। सबसे पहले वो रामपुर माझा में विधायक अंकित भारती के यहां जाएंगे, वहां से वो सपा के संस्थापक सदस्य रहे स्व रामकरन दादा के पुत्र पूर्व एमएलसी विजय यादव के घर जाएंगे।