पचरुखी: सरौती बाजार के पास बाइक से गिरकर युवक जख्मी
सरौती बाजार के समीप तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की संध्या 4:00 बजे एकमां निवासी युवक सज्जाद अपने किसी रिश्तेदार के घर से सिवान जा रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर जख्मी हो गया। सज्जाद को स्थानीय लोगों की सहायता से पचरुखी सीएचसी में इलाज कराया गया।