बहल: बहल के एक निजी स्कूल में दो विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने जांच शुरू की
Bahal, Bhiwani | Oct 16, 2025 उपमंडल बहल के एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा दो नाबालिग विद्यार्थियों की बेरहमी से डंडों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौवीं और दसवीं कक्षा में अध्ययनरत दो चचेरे भाइयों पर अनुशासन अध्यापक ने इतनी बेरहमी से डंडे बरसाए कि डंडा टूटकर तीन टुकड़ों में बिखर गया। इसके बाद भी अध्यापक ने दोनों बच्चों पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए।