चांडिल: सिंहभूम कॉलेज चांडिल द्वारा इंटर कॉलेज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सिंहभूम कॉलेज चांडिल द्वारा मंगलवार दोपहर 3 बजे इंटर कॉलेज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ प्राचार्य डाॅ सरोज कुमार कैवर्त ने किया।इस प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों को मोमेंटम एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में सिंहभूम काॅलेज चांडिल के छात्र राजेश महतो प्रथम,मुकेश कैवर्त द्वितीय एवं काशी साहू काॅलेज के छात्र अमर नरायण।