संभल: थाना रायसत्ती के केहिलाली सराय से एक मुकदमे की तहरीर पर दिल्ली से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर 420 के तहत जेल भेजा
सगी खाला को ₹50000 धुके से लिए खाला की तहरीर पर पुलिस ने फ़र्ज़ी धोखाधड़ी 400 बी श थाना में पुलिस को दी तहरीर पुलिस ने 420 का मुकदमा लिखा और आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया जहां पर उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया मेडिकल कराने के बाद उसको जेल भेज दिया बताया जा रहा है कि ₹50000 झूठ फर्जी तरीके से लिए थे शुक्रवार 6:00 बजे जेल भेजा